प्रीत की यह क्या रीत हुई ?
जब तुमसे परिचय भी न था
गु रु ज्ञान ,
प्रज्ञा बोध ,
शब्दों का अर्थ भी मालुम न था ,
तुम आए ,
जीवन में समाये ,
सहारा दिया ,
भाव जगाये ,
कृति में साकार बने आकर ॥
फिर जाने क्या भूल हुई ?
पुकारती हूँ
दिन और रात ,
सुबह और शाम
आते हो ,
पल को छिप जाते हो ,
आँगन बुहारती हूँ ,
दीप जलाती हूँ ,
रोती हूँ गीड़गिड़ाती हूँ,
आंसूं पोंछ देते हो ,
मुस्करा देते हो,
फिर छिप जाते हो कहीं जाकर ॥
ये जाने क्या बात हुई ?
स्वर कंठ में आते हैं ,
रुक जाते हैं ,
भावों से भरा मन ,
कहीं भटक गया है ,
मंजिल पर पहुँचने से पहले
ये कौन थक गया है ,
ये मैं नहीं ,
अवश्य कोई साया है ,
इस साए को मिटा दो ,
परदा उठा दो ,
मेरे भावों के सूत्र धार
मेरी साधना संपन्न करो आकर ॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रेम की सुन्दर अभिव्यक्ति............ समर्पण का भाव लिए सुन्दर रचना
ReplyDeleteजहाँ श्रद्धा से भरा पुख्ता विश्वास वहां पूर्ण और वास्तविक समर्पण. बाकि सब चाहत या स्वार्थ.
ReplyDeleteमेरे भावों के सूत्र धार
ReplyDeleteमेरी साधना संपन्न करो आकर ॥
sunder abhivyakti.
Dr Jagmohan rai
sundar sadhna ka path .
ReplyDeleteabhar