Saturday, July 11, 2009

स्वाद आंसुओं का

आंसुओं का अपना स्वाद
अनोखा ढंग होता है
साधक बन कर प्रभु की प्रीत के आंसूं
मुहं गले पर उत्तर कर अमृत सा स्वाद देते हैं
उनके रंग में चमक होती है -
मानो सारा आकाश नीचे
हमारे आस पास उतर आया हो ।
सकूँ ऐंसा
कि जी नहीं चाहता कि आंसू रुकें या आँख खुले ।
यही आंसू जब मन चोट
खाकर बहते हैं -
मानो ज़हर गले से उतर जाता है ,
चारों और भय सागर की लहरों का भर जाता है --
मानो इसमें डूब कर अस्तित्व मिट जाए
सारा जहाँ मानो थम जाए -
क्यों जन्म लिया
क्यों हम इस जग में आए ।
सीखना है ,हाँ सीखना ही होगा
हर आंसू का स्वरूप बदला जाए -
आंसू कैंसे भी हों
उन्हें प्रभु चरणों में गिरने दिया जाए
अपने आप चमक भर लेंगे
अमृत बन जायेंगे ॥

3 comments:

  1. yah post achchi likhai hai.... shukria......

    ReplyDelete
  2. आंसू कैंसे भी हों
    उन्हें प्रभु चरणों में गिरने दिया जाए
    अपने आप चमक भर लेंगे
    अमृत बन जायेंगे

    Saty likha hai...... ansoo bhi to prem ki jubaan hote hain...

    ReplyDelete
  3. आंसुओं का स्वाद अनोखा होता है, अति सुन्दर,

    "दुख में झरते,सुख में झरते,
    अपनों के कष्टों में झरते;
    मन-वीणा को मुखरित करते,
    प्रतिपल नई कहानी है।
    कोई कहता आंसू हैं ये,
    कोई कहता पानी है॥"

    ReplyDelete

Hit Counter

Web Page Counter
Latitude E6400 E6500