"If Godward movement is present in your life ,then life is being truly lived, andyou are really alive. This is the very essence of life that makes it a real life. Otherwise,if this divine is absent, you are but passing through life as a plant or an insect passes through life. This is a skill you have to learn :knowing how to be very much involved in the outer life, yet moving without ceasing to wards this great goal which makes a real sucess of human life. How can you do it ? It is both the science of living life as it ought to be lived and the art of being active on both the inner and outer planes__the so called secular and spiritual."
एक भाव ----
लगता है
फिर चलते चलते रुक गई हूँ
यह राह में बहते निर्झर झरने
मुझे क्यूँ रोक लेते हैं
इसके पानी से धुले
चमकते चिकने पत्थर मुझे मोह लेते हैं
और मैं बैठ जाती हूँ ,
मगर मुझे रुकना नहीं
मेरी मंजिल मेरे भीतर
और यह यात्रा लम्बी
यह दुश्वार मोड़ खाते रास्ते
वह दूर दिख रही चोटियों
तक पहुंचना अवश्य है
पर मंजिल इनसे भी कहीं दूर
इस मन ,बुद्धि और चित्त से
जगत के दिख रहे सत्य से
प्रकृति के मनमोहक नर्तन से
परे ,उस अनंत को पाने
उसमें एक हो जाने की अनुभूति
एक लगन एक चाह
उसमें मिलकर
मिट जाने की पूर्णाहुति ॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चमकते चिकने पत्थर मुझे मोह लेते हैं
ReplyDeleteऔर मैं बैठ जाती हूँ ,
मगर मुझे रुकना नहीं
मेरी मंजिल मेरे भीतर
और यह यात्रा लम्बी
परे ,उस अनंत को पाने
उसमें एक हो जाने की अनुभूति
एक लगन एक चाह
उसमें मिलकर
मिट जाने की पूर्णाहुति ॥
इन्सान को स्वयं तय करना होगा कि "लम्बी यात्रा" या फिर "पूर्णाहुति'
सुन्दर भावपूर्ण और एक तथ्यपरक सन्देश देती रचना.
बधाई.
bahut hi bhaawpuran rachana ..........atisundar badhaaee
ReplyDeleteजगत के दिख रहे सत्य से
ReplyDeleteप्रकृति के मनमोहक नर्तन से
परे ,उस अनंत को पाने
उसमें एक हो जाने की अनुभूति
एक लगन एक चाह
उसमें मिलकर
मिट जाने की पूर्णाहुति ॥
अति सुन्दर
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रकृति के मनमोहक नर्तन से
ReplyDeleteपरे ,उस अनंत को पाने
उसमें एक हो जाने की अनुभूति
एक लगन एक चाह
उसमें मिलकर
मिट जाने की पूर्णाहुति ॥
सुंदर अभिव्यक्ति ! अंतर जगत को जानने की प्यास
अनंत आकाश की खोज
जीवन की खोज
मेरे प्रणाम
व
शुभकामनाएँ
अजस्र ऊर्जा है भरी पड़ीं आपकी रचनाओं में..यकीनन..
ReplyDeleteApki kavitaon ko padhkar atmic anand ki anubhuti hui.
ReplyDelete